Advertisement

Jharkhand: हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सिलेंडर बेचने के आरोप में की थी पिटाई

झारखंड के जमशेदपुर शहर में एक हिस्ट्रीशीटर की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी थी. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब वह अपने एक साथी के साथ चोरी का एलपीजी सिलेंडर बेचने की कोशिश कर रहा था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां हिस्ट्रीशीटर को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • जमशेदपुर ,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर शहर में एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के जाहेर टोला इलाके में हिस्ट्रीशीटर अमन मंडल को चोरी के एलपीजी सिलेंडर के साथ पकड़ा गया था. 

इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस वारदात के दौरान अमन मंडल उसका साथी संजीत धान लोगों की पिटाई के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने कोर्ट में किया पेश, 3 दिन की रिमांड पर भेजे गए

दोनों तरफ से दर्ज हुई है एफआईआर 

पुलिस ने बताया कि अमन मंडल के खिलाफ चोरी, छिनैती समेत आधा दर्जन आपराधिक मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना पर दो प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं. पहली एफआईआर स्थानीय लोगों द्वारा दर्ज कराई गई है. 

वहीं, दूसरी एफआईआर संजीत धान के रिश्तेदारों ने स्थानीय लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है, जिसका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि धान के परिवार ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. 

तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश 

इनमें से तीन आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, चौथे व्यक्ति की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया अमन और संजीत सोमवार को एलपीजी सिलेंडर बेचने की कोशिश कर रहे थे. 

Advertisement

इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर पीटा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. वहां, मंडल को मृत घोषित कर दिया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement