Advertisement

मणिपुर में झारखंड के 3 मजदूरों को मारी गोली, एक की मौत

पुलिस के मुताबिक इम्फाल पश्चिम जिले के लाम्फेल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नाओरेम-थोंग खुमानथेम तकयेल कोंगबल में नामबुल नदी तट के पास एक अज्ञात व्यक्ति (41) को गोली मार दी गई, घटना में शख्स की मौत हो गई है. इस वारदात में दो शख्स घायल हो गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • इंफाल,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

मणिपुर में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में झारखंड के तीन मजदूरों को गोली मारी गई है, जिसमें से एक की मौत हो गई है. वारदात का शिकार हुए दो शख्स गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना 19 मई की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक इम्फाल पश्चिम जिले के लाम्फेल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नाओरेम-थोंग खुमानथेम तकयेल कोंगबल में नामबुल नदी तट के पास एक अज्ञात व्यक्ति (41) को गोली मार दी गई, घटना में शख्स की मौत हो गई है. इस वारदात में दो शख्स घायल हो गए हैं.

Advertisement

घटना में दो शख्स घायल

घटना रविवार रात करीब 7.30 बजे की बताई जा रही है. मृतक की पहचान झारखंड निवासी श्रीराम हंगसदा के रूप में हुई है. दो घायल व्यक्ति, 22 वर्षीय बिट्टू मुर्मू और 50 वर्षीय मितालाल सोरन भी झारखंड के रहने वाले हैं.

अपराधी को पकड़ने की कवायद शुरू

तीनों पीड़ित कीस्टोन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में मजदूर के रूप में कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस के मुताबिक लाम्फेल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधी को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. हमले के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है, और पुलिस जनता से ऐसी जानकारी देने की अपील कर रही है, जो जांच में सहायता कर सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement