Advertisement

झारखंड: नदी में अचानक आई बाढ़ में फंस गए तीन युवक, चट्टान पर चढ़ बचाई जान

तीन युवक-अभिषेक कुमार, सिकंदर लोहरा और अविनाश सिंह रविवार की शाम को नदी में लकड़ी बीनने के लिए गए थे, तभी अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया. इसके बाद तीनों नदी के बीच स्थित एक चट्टान पर चढ़ गए. बाद में जब जलस्तर कम हुआ, तब तीनों को बचाया गया.

नदी में फंसे युवक नदी में फंसे युवक
सत्यजीत कुमार/मुकेश कुमार सोनी
  • गुमला,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • नदी में फंस गए तीन युवक
  • झारखंड के गुमला जिले की घटना

बारिश के मौसम में देश के विभिन्न राज्यों से लोगों के नदी में फंसने की खबरें सामने आती रहती हैं. इसमें से कई की जान बचा ली जाती है तो कई की मौत तक हो जाती है. इसी तरह की एक घटना झारखंड में सामने आई है. राहतभरी बात यह रही कि नदी में फंसे युवकों की जान सही सलामत बच गई. 

Advertisement

दरसअल, झारखंड के गुमला के डुमरी में लकड़ी बीनने तीन युवक बासा नदी गए थे. नदी में अचानक बाढ़ आने की वजह से तीन युवक फंस गए, जिसके बाद वे नदी का जलस्तर कम होने के तीन घंटों के बाद बाहर निकले. इस दौरान, तीनों युवक नदी के बीच में स्थित चट्टान पर चढ़े रहे.

जानकारी के अनुसार, इलाके के तीन युवक-अभिषेक कुमार, सिकंदर लोहरा और अविनाश सिंह रविवार की शाम को नदी में लकड़ी बीनने के लिए गए थे, तभी अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया. इसके बाद तीनों नदी के बीच स्थित एक चट्टान पर चढ़ गए. इसी दौरान, आसपास के ग्रामीण भी नदी के किनारे पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचना दी. नदी का जलस्तर कम होने के बाद तीनों युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया.

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि आए-दिन इस क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. नदी में लकड़ी बीनने के लिए ग्रामीण पहुंचते हैं और चूंकि, पहाड़ी इलाका होने की वजह से अचानक ही बाढ़ आ जाती है, जिसकी वजह से लोग फंस जाते हैं. वहीं, नक्सली इलाका होने की वजह से नदी तक पुलिस नहीं पहुंच सकी, जिसकी वजह से ग्रामीण काफी नाराज हो गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement