Advertisement

खूंटी पुलिस ने किया भोंज मुंडा हत्याकांड का खुलासा, आरोपी ने पत्नी के प्रेमी का किया था मर्डर

भोंज मुंडा हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार है. मुख्य आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी और भोंज मुंडा के बीच अवैध संबंध थे. जिसके कारण उसने पूर्व नक्सली फगुवा मुंडा और एतवा पुर्ती को 70 हजार रुपये देकर हत्या करवाई थी. 

हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया
aajtak.in
  • खूंटी,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

झारखंड के खूंटी जिले के सोयको थाना क्षेत्र के अंतर्गत 26 जुलाई को हुए भोंज मुंडा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने फगुवा मुंडा उर्फ चुन्नु, एतवा पुर्ती उर्फ टुन्नु उर्फ दीपक और सागुन दास नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार दाऊली, चाकू और एक बाइक भी बरामद किया है. 

Advertisement

यह घटना 26 जुलाई को हुई थी. जब सोयको थाना क्षेत्र के जिऊरी गांव के मैदान के पास एक शव बरामद हुआ था. जांच के दौरान मृतक की पहचान कुदा गांव निवासी भोंज मुंडा के तौर पर हुई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि कुंदा निवासी सांदिर उर्फ सुकरा मुंडा की पत्नी का मृतक भोंज मुंडा के साथ अवैध संबंध था.

अवैध संबंध के चलते हुई थी हत्या

पुलिस ने जब सुकरा मुंडा को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने अगस्त में कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसकी पत्नी और भोंज मुंडा के बीच अवैध संबंध थे. जिसके कारण उसने पूर्व नक्सली फगुवा मुंडा और एतवा पुर्ती को 70 हजार रुपये देकर हत्या करवाई. 

फगुवा मुंडा पहले पीएलएफआई उग्रवादी संगठन से जुड़ा था और उस पर कई गंभीर आरोप हैं. जिनमें सोयको बाजार में हुईं कई हत्याएं शामिल हैं. वहीं, एतवा पुर्ती माओवादी संगठन से जुड़ा रहा है और उस पर भी हत्या और अपहरण के कई मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि भोंज मुंडा की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी. आरोपी सुकरा मुंडा ने हत्या के बदले अपराधियों को 40 हजार रुपये दिए थे. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियारों के साथ बाइक भी बरामद कर ली है और मामले की आगे की जांच जारी है. 

(रिपोर्ट- अरविंद सिंह)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement