Advertisement

झारखंड: साहिबगंज में आपस में भिड़ी दो मालगाड़ियां, लदे कोयले में लग गई आग, 3 की मौत

साहिबगंज में मंगलवार तड़के 3.00 बजे एक ट्रेन हादसा हो गया. यहां के बरहेट एम जी आर लाइन पर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. दुर्घटना में ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार सीआईएसएफ के जवान घायल हो गए.

साहिबगंज में आपस में टकराईं दो मालगाड़ियां साहिबगंज में आपस में टकराईं दो मालगाड़ियां
सत्यजीत कुमार
  • साहिबगंज,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार तड़के 3.00 बजे एक ट्रेन हादसा हो गया. यहां के बरहेट एम जी आर लाइन पर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. दुर्घटना में ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार सीआईएसएफ के जवान घायल हो गए. दरअसल, मालगाड़ियों के आपस में भिड़ने से इनमें लदे कोयले में आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और रेस्क्यू अभी जारी है.

Advertisement

मालगाड़ी झारखंड गोड्डा के ललमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी में जा रही थी  जब सामने से आई अन्य मालगाड़ी के टकराने से ये हादसा हो गया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement