Advertisement

खूनी संघर्ष में झारखंड में 3 लोगों की हत्या, बेटों के साथ मिलकर शख्स ने अंजाम दी वारदात

झारखंड के गुमला जिले में खूनी संघर्ष में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. इस वारदात को एक शख्स ने मामूली विवाद में अपने बेटों के साथ मिलकर अंजाम दिया है. एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. उसका इलाज चल रहा है.

गुमला में खूनी संघर्ष में तीन लोगों की हत्या. (सांकेतिक तस्वीर) गुमला में खूनी संघर्ष में तीन लोगों की हत्या. (सांकेतिक तस्वीर)
मुकेश कुमार सोनी
  • गुमला ,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

झारखंड के गुमला जिले से तीन लोगों हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मामूली विवाद में एक भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर अपने दो सगे भाइयों, बेटों सहित चार लोगों को काट डाला. इसमें तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसका रिम्स में इलाज चल रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सिसई प्रखंड के सकरोली गांव निवासी तीन भाई काड़ों-कोचा में खेत समतल कराने के लिए मिट्टी की खुदाई करवा रहे थे. यहां की मिट्टी रांची-गुमला रोड निर्माण कार्य हेतु आर. के. दि कंपनी में भेज रहे थे. इसी जमीन में उनके पूर्वजों द्वारा लगाया गया एक पेड़ भी था. 

इस पर अपने अधिकार को लेकर मंझला भाई होमगार्ड जवान नंदकिशोर उर्फ ननकु साहू अपने दोनों भाइयों नागेश्वर साहू और मुन्ना साहू से उलझ गया. बात इतनी बढ़ गई कि तीनों भाइयों के बेटे पवन साहू (35 साल), विकास साहू (35 साल) और नंदकिशोर के बेटे सत्येंद्र साहू और शिव कुमार साहू धारदार हथियार (टांगी-बलुआ) लेकर घटनास्थल से कुछ दूर पक्की सड़क स्थित सकरोली महुआ सोकरा नामक स्थान पर पहुंचे.

बेटों के साथ मिलकर भाइयों-भतीजे पर किया हमला

यहां नंदकिशोर ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर सगे भाइयों और भतीजे पवन पर हमला कर दिया. इससे घटनास्थल पर तीन की मौत हो गई. जबकि घटनास्थल से भाग रहे विकास साहू का स्कूटर से पीछा कर घटनास्थल पर लाया गया. उसे भी टांगी (धारदार हथियार) मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

Advertisement

एसडीपीओ गुमला सुरेश प्रसाद का बयान

एसडीपीओ गुमला सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वारदात में शामिल बाप-बेटे (नंद किशोर, सत्येंद्र साहू और शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement