Advertisement

Jharkhand: ट्रैप कैमरों में कैद हुआ टाइगर, जंगली जानवरों से गुलजार हो रहा दलमा जंगल

झारखंड के दलमा वन क्षेत्र में ट्रैप कैमरों में बाघ की मौजूदगी दर्ज की गई है, जो पर्यावरण और जैव विविधता के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. वन विभाग ने उसकी निगरानी के लिए विशेष टीम तैनात की है और स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया है कि बाघ इंसानों से दूरी बनाए हुए है.

टाइगर (प्रतीकात्मक फोटो) टाइगर (प्रतीकात्मक फोटो)
अनूप सिन्हा
  • जमशेदपुर,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

झारखंड के दलमा वन क्षेत्र में एक बार फिर बाघ की मौजूदगी दर्ज की गई है. वन विभाग द्वारा लगाए गए ट्रैप कैमरों में बाघ की तस्वीरें कैद हुई. यह पर्यावरण और जैव विविधता के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह बाघ पिछले एक महीने से घाटशिला, चाकुलिया और दलमा के जंगलों में घूम रहा है. वह अब जंगल के अंदरूनी हिस्सों में ही बना हुआ है और इंसानों से दूरी बनाए रख रहा है. डीएफओ शब्बा आलम ने बताया कि वन विभाग की टीम उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

Advertisement

दलमा जंगल में ट्रैप कैमरों में फिर दिखा बाघ

विशेषज्ञों का मानना है कि बाघ की बार-बार मौजूदगी दर्शाती है कि दलमा का जंगल अब उसके रहने योग्य बन रहा है. अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो दलमा वन क्षेत्र बाघों का स्थायी ठिकाना भी बन सकता है. इस दिशा में वन विभाग गहराई से विचार कर रहा है और उचित कदम उठाने की योजना बना रहा है.

डीएफओ शब्बा आलम ने कहा कि बाघ फिलहाल जंगल के अंदर ही रह रहा है और ट्रैप कैमरों में उसकी गतिविधियां रिकॉर्ड हो रही हैं. वन विभाग सतर्क है और स्थानीय लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

वन विभाग सतर्क, बाघ की गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर 

बाघ की सुरक्षा और निगरानी के लिए वन विभाग ने एक विशेष टीम तैनात की है, जो बाघ की लोकेशन ट्रैक कर रही है. अगर बाघ की स्थायी मौजूदगी बनी रहती है, तो सरकार इस क्षेत्र को बाघों के संरक्षण के लिए विकसित कर सकती है.

Advertisement

बाघ की लगातार मौजूदगी यह संकेत देती है कि दलमा वन क्षेत्र धीरे-धीरे एक सुरक्षित और अनुकूल स्थान बनता जा रहा है. वन विभाग के प्रयासों से भविष्य में यह जंगल बाघों के स्थायी निवास के रूप में विकसित हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement