Advertisement

देवघर में नासिक के दो साइबर ठग गिरफ्तार, किराये पर कमरा लेकर लोगों को बना रहे थे शिकार

झारखंड के देवघर में पुलिस ने नासिक के रहने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी देवघर में किराये पर कमरा लेकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे. ये लोग नकली बैंक अधिकारी बनकर ग्राहकों की निजी जानकारी जुटाते थे और फिर उनके बैंक खातों से ठगी किया करते थे. आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.

देवघर में दो साइबर ठग गिरफ्तार देवघर में दो साइबर ठग गिरफ्तार
शैलेन्द्र मिश्रा
  • देवघर,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

साइबर ठगी के एक मामले में देवघर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले दो साइबर ठगों को देवघर और जसीडीह से गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी कुंडा थाना क्षेत्र से की गई है.

गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों से पुलिस ने मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड और एटीएम भी बरामद किया है. इस मामले को लेकर देवघर पुलिस ने बताया कि आरोपी टेलीग्राम के माध्यम से फर्जी लिंक भेजकर नया क्रेडिट कार्ड लेने के लिए नकली बैंक अधिकारी बनकर उनसे खातों की जानकारी लेते थे.

Advertisement

आरोपी बैंक अधिकारी बनकर गोपनीय जानकारी हासिल करते थे. हैरानी की बात ये है कि देवघर में दूसरे राज्यों से आकर साइबर अपराधी किराये पर कमरा लेकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे. 

देवघर पुलिस ने बताया कि हम साइबर क्राइम के खिलाफ लागातार कार्रवाई कर रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है. अधिकारियों ने लोगों से भी थोड़ा सचेत रहने का आग्रह किया है और अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने का आग्रह किया है. पुलिस ने कहा है कि ठगी का शिकार होने पर लोगों को तुरंत साइबर थाने से संपर्क करना चाहिए.

बता दें कि अभी 15 दिनों पहले भी पलामू में पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई की थी. रात में एक मकान में छापेमारी कर पुलिस ने दस आरोपियों को अरेस्ट किया था. अधिकारियों का कहना है कि ये आरोपी ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लिकेशन के जरिए लोगों को फंसाते थे. फिर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे. 
 
एजेंसी के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक स्थान पर कुछ साइबर क्रिमिनल मौजूद थे, जो लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे थे. सूचना के बाद पुलिस की टीमों ने अपने स्तर से जानकारी की इकट्ठा की जिसके बाद छापेमारी की गई. इस दौरान मौके से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement