Advertisement

क्रिकेट खेल रहे लड़कों पर गिरी आसमानी बिजली, दो दोस्तों की हो गई मौत

अचानक से मौसम खराब हुआ और बारिश होने लगी, तभी तेज चमक के साथ बिजली गिरी. ग्राउंड में मौजूद दो लड़के इसकी चपेट में आ गए. उन्हें इलाज ले जाया गया. मगर, अस्पताल में दोनों को मरा हुआ घोषित कर दिया गया.

बिजली गिरने से दो की मौत (Photo Aajtak). बिजली गिरने से दो की मौत (Photo Aajtak).
सत्यजीत कुमार
  • धनबाद ,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

झारखंड के धनबाद जिले रूह कंपा देने वाली घटना हुई है. यहां पर क्रिकेट खेल रहे लड़कों पर आसमानी बिजली गिर गई. इस घटना में दो लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई. अपने बेटों की मौत की खबर पाकर दोनों परिवारों के ऊपर दुखोंं का पहाड़ टूट पड़ा. अस्पताल पहुंचे परिजन बेसुध हो गए. दोनों लड़कों की मां बेहोश हो गईं. वहीं, इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है.

Advertisement

दरअसल, मामला धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के एरिया ऑफिस हॉस्पिटल कॉलोनी मुग्मा का है. यहां का रहना वाला 22 साल का अमन  कुमार  और  सूरज अपने दोस्तों के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. अचानक से मौसम बिगड़ा और बारिश होने लगी. सभी लड़के मैदान में ही मौजूद थे. तभी तेज चमक के साथ बिजली ग्राउंड में खड़े अमन और सूरज आ गिरी. इस वज्रपात से दोनों बुरी तरह से झुलस गए.

अस्पताल में मरा हुआ किया घोषित

उनके साथ मौजूद अन्य लोग घबरा गए. आनन-फानन में वह सभी अमन और सूरज को अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां के डॉक्टर उन्हें एसएनएमएमसीएच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. यहां  इमरजेंसी वार्ड में जब उन्हें  लाया गया तो  डॉक्टर ने उन्हें  मृत घोषित कर दिया.

परिजन हुए बेसुध

वहीं, अपने बेटों की मौत की खबर पाकर दोनों के परिवार के लोग दौड़ते-भागते अस्पताल पहुंचे. यहां अपने बेटों की लाश देखकर उनकी मां बेसुध हो गईं. आनन-फानन में लोगों की चीख-चीखकर रोने की आवाज गूंजने लगे. वहीं, अपने साथियों की मौत पर ग्रुप के अन्य लड़के भी अपनी आंख के आंसू नहीं रोक सके. इस घटना के बाद से एरिया ऑफिस हॉस्पिटल कॉलोनी मुग्मा में गम का माहौल है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement