Advertisement

देवघर में पति-पत्नी का घर में घुस कर मर्डर, हत्या के बाद बॉक्स में छिपा आरोपी

देवघर से डबल मर्डर का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस कहना है कि पड़के गए युवक ने बुजुर्ग दंपति की हत्या की है या नहीं, यह जांच का विषय है.

घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या
शैलेन्द्र मिश्रा
  • देवघर ,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

झारखंड के देवघर से डबल मर्डर का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि लूटपाट के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया गया. मृतकों की पहचान 60 साल के अनुज कुमार वर्णवाल और उनकी 55 वर्षीय पत्नी बासमती देवी के तौर पर हुई है.   

Advertisement

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस शटर को तोड़कर घर के अंदर घुसी और बॉक्स में छुपकर बैठे युवक को पकड़ लिया. अनुज कुमार वर्णवाल और उनकी पत्नी बासमती देवी दोनों छोटी सी दुकान चलाते थे. वारदात के समय घर में कोई और नहीं था.

घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या

पुलिस कई पहलुओं पर पड़ताल कर रही है. गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ की जा रही है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि पति-पत्नी की हत्या इस युवक ने की या नहीं. पुलिस सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए अपनी तफ्तीश कर रही है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने घर के अंदर बॉक्स में छिपकर बैठे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घर के अंदर पहुंचने के लिए पुलिस ने पहले दीवार में छेद करने का प्रयास किया, फिर छत के एस्बेस्टस को हटाया. इसके बावजूद पुलिस प्रवेश नहीं कर सकी, तो घर से सटे मृतक की दुकान का शटर तोड़ा, इसके बाद पुलिस घर के अंदर गई, तो देखा कि बेडरूम के दरवाजे के पास महिला की लाश पड़ी थी और आगे बाथरूम की तरफ गृहस्वामी अनुज का शव पड़ा था. इसके बाद पुलिस ने बॉक्स में छिपे आरोपी को बाहर निकाला.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement