Advertisement

झारखंड: सिमडेगा में जंगली हाथियों का आतंक, कुचले जाने से एक महिला समेत दो की मौत

झारखंड के सिमडेगा जिले में शुक्रवार को अलग-अलग घटनाओं में जंगली हाथियों ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला. इसमें एक 28 साल का शख्स और एक 45 साल की महिला की मौत हो गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • सिमडेगा,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

झारखंड के सिमडेगा जिले में शुक्रवार को अलग-अलग घटनाओं में जंगली हाथियों ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला. एक वन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को रात करीब एक बजे महाबुआंग थाना क्षेत्र के बुरुइर्गी देबाटोली गांव में अपने घर के बाहर सो रहे 28 साल के व्यक्ति विकास ओहदार को हाथी ने कुचलकर मार डाला.

 सिमडेगा प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) शशांक शेखर सिंह ने बताया कि एक अन्य घटना में, सुबह करीब छह बजे बानो थाना क्षेत्र के जामंग गांव में एक अन्य हाथी ने 45 साल की महिला सिबिरया लुगुन को मार डाला. घटना उस समय हुई जब महिला सुबह महुआ के फूल इकट्ठा करने के लिए पास के जंगल में गई थी. 

Advertisement

वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 10,000 रुपये प्रदान किए. अधिकारी ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मुआवजे की शेष राशि परिजनों को प्रदान की जाएगी. झारखंड सरकार हाथियों के हमले में मौत होने पर 4 लाख रुपए का मुआवजा देती है. इन घटनाओं के साथ ही पिछले दो दिनों में जिले में हाथियों ने कुल तीन लोगों को मार डाला है. सिंह ने बताया कि गुरुवार को जडेगा इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement