Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के क्षेत्र के 2 युवकों की मवेशी चोरी के आरोप में हत्या की आशंका, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दोनों मृतक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गृह क्षेत्र रायरंगपुर से ताल्लुक रखते थे. अब दोनों युवकों के घरवालों ने राष्ट्रपति को भी इस मामले की सूचना दे दी है. इस मामले को लेकर तेजी से पुलिस की जांच चल रही है.

मृतक शेख शदली और शेख नाजिर. मृतक शेख शदली और शेख नाजिर.
सत्यजीत कुमार/सत्यजीत कुमार
  • पश्चिम सिंहभूम,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

पश्चिम सिंहभूम के गोईलकेरा में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मवेशी चोर के नाम पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना को लेकर इलाके में दहशत व्याप्त है. दोनों युवक स्कोर्पियो में सवार थे. बताया जा रहा है कि स्कोर्पियो को भी आग लगाकर जला दिया गया है. पुलिस अब तक दोनों युवक के लाश को बरामद नहीं कर पाई है.

Advertisement

दोनों मृतकों की पहचान शेख शदली और शेख नाजिर के रूप में की जा रही है. दोनों ओडिशा मयुरभंज जिले के रायरंगपुर के टेंटोपोसी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों स्कोर्पियो में मवेशी भरकर जा रहे थे. इसी दौरान गोईलकेरा में ग्रामीणों ने स्कोर्पियो को पकड़ा. और दोनों को मवेशी चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद दोनों युवक की तलाश में उनके घरवाले ओडिशा के रायरंगपुर से गोईलकेरा पहुंचे.

जहां यह जानकारी मिली कि अज्ञात लोगों ने मवेशी चोरी के नाम पर दोनों की हत्या कर दी है. इसको लेकर दोनों युवक के घरवालों ने गोईलकेरा थाना को लिखित जानकारी देते हुए दोनों युवक की तलाश में मदद करने की मांग पुलिस से की है. हालांकि, जो खबर अंदर से आ रही है उसके मुताबिक दोनों की हत्या कर दी गई है. 

Advertisement

मालूम रहे कि गोईलकेरा से सटे गुदड़ी और आसपास के इलाकों में इन दिनों अपराधियों के खिलाफ 'सेंदरा अभियान' चल रहा है. ऐसे में मवेशी चोर के नाम पर हत्या कर दिए जाने से इलाके में दहशत कायम हो गई है.

खास बात यह भी है कि दोनों युवक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गृह क्षेत्र रायरंगपुर से आते हैं. जिसको लेकर दोनों युवक के घरवालों ने राष्ट्रपति को भी दोनों युवक के लापता होने की सूचना दे दी है. इस मामले को लेकर तेजी से पुलिस की जांच चल रही है. जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी.  

(इनपुट:- जय कुमार तांती, चाइबासा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement