Advertisement

झारखंड के धनबाद में निर्माणाधीन पुल गिरा, 4 की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

झारखंड की कोल नगरी धनबाद में मंगलवार की रात एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से उसके मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई है. निर्माणाधीन पुल के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

धनबाद में हुआ हादसा धनबाद में हुआ हादसा
सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:09 AM IST
  • प्रधानखांटा और राखितपुर के बीच की है घटना
  • हादसे के कारणों की नहीं मिल सकी है जानकारी

झारखंड की कोल नगरी धनबाद के लिए मंगलवार की रात अमंगलकारी खबर लेकर आई. कोल नगरी धनबाद में मंगलवार की रात बड़ा हादसा हो गया. धनबाद में एक निर्माणाधीन पुल गिर जाने से उसके मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई है. निर्माणाधीन पुल के मलबे में दबकर कई लोग घायल भी हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक धनबाद के प्रधानखांटा और राखितपुर के बीच एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. इस निर्माणाधीन पुल के करीब से लोग आते-जाते भी रहते हैं. मंगलवार की रात भी सबकुछ सामान्य था. लोग आ रहे थे, जा रहे थे. इसी बीच मंगलवार की रात अचानक हादसा हो गया. निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा जमीन पर आ गिरा.

Advertisement

मौके पर हर तरफ मलबे का गुबार था. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके की ओर दौड़े. लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को भी दी. सूचना पाकर पुलिस टीम और बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया. पुल के मलबे में दबे लोगों को निकाल कर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने चार को मृत घोषित कर दिया.

घायलों के संबंध में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. निर्माणाधीन पुल के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंचे बचाव दल के लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. इस हादसे के कारणों के संबंध में कोई जानकारी अभी नहीं मिल सकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement