Advertisement

झारखंड में रेलवे पटरी पर गिरी चट्टान, वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

झारखंड में भारी बारिश के कारण रामगढ़ जिले के बरकाकाना सिंधवार सांकी रेलखंड पर एक बड़ी चट्टान गिर गई, जिसकी वजह से वंदे भारत सहित एक अन्य ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है.

Indian Railways Indian Railways
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

झारखंड के रामगढ़ जिले के मंगलवार देर रात बरकाकाना सिंधवार सांकी रेलखंड पर एक बड़ी चट्टान गिर गई, जिसके कारण वंदे भारत सहित एक अन्य ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. बता दें कि झारखंड में लगातार बारिश होने के कारण सिंधवार सांकी रेल खंड के बीच टनल नंबर दो के पास ऊपर से एक बड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिर गई, इसी दौरान एक रेलवे इंजन सांकी से बरकाकाना रेलवे स्टेशन आ रहा था, जो चट्टान की चपेट में आ गया और चट्टान इंजन के आगे वाले हिस्से के नीचे फंसकर काफी दूर घसीटता हुआ टनल के अंदर चला गया. इससे ट्रैक के करीब 100 स्लीपर क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ जगह-जगह से ट्रैक भी टेढ़ा हो गया है. 

झारखंड में रेलवे ट्रैक पर गिरी बड़ी चट्टान

हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की सूचना पाकर रेलवे प्रबंधन की टीम रेस्क्यू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद से ही चट्टान को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इस हादसे के बाद धनबाद रेल मंडल ने बरकाकाना रांची वाया साकी बीआईटी मेसरा रूट पर एक बार फिर वंदे भारत और एक अन्य एक्सप्रेस ट्रेन के रूट को डाइवर्ट कर दिया है. 

Advertisement

पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस और आसनसोल-हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस बरकाकाना, सिधवर, हेहल, सांकी, बीआईटी मेसरा टाटी सिल्वे, रांची तक जाती है, लेकिन इस हादसे के बाद यह ट्रेने मुरी के रास्ते बरकाकाना तक जाएगी. इस बात की जानकारी धनबाद मंडल वाणिज्य प्रबंधन (जन संपर्क) अधिकारी अमरेश कुमार ने प्रेस रिलीज कर दी है.

अपनी प्रेस रिलीज में उन्होंने बताया है कि अगली अधिसूचना तक ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है, जिसमें 18.09. 24 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22349-22350 पटना रांची, पटना वंदे भारत एक्सप्रेस बरकाकाना मुरी रांची के रास्ते जाएगी. वहीं 18.09.24 से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13513-13514 आसनसोल हटिया आसनसोल एक्सप्रेस बरकाकाना मुरी रांची के रास्ते चलाई जाएगी. 

रांची-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री एक बार फिर कुछ दिनों के लिए दूसरे रुट से आना-जाना पड़ेगा. वंदे भारत समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट को अगले आदेश तक डायवर्ट कर दिया गया है. अब यात्रियों को बरकाकाना से रांची पहुंचने के लिए एक घंटे से अधिक समय लगेगा. मुरी से रांची जाने में अब ज्यादा समय लगेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement