Advertisement

झारखंड में मलेरिया से 7 बच्चों की मौत, पाकुड़ जिले में फैली बीमारी

झारखंड के पाकुड़ जिला में मलेरिया से 7 बच्चों की मौत हो गई. लिट्टीपाड़ा के कुटलों गांव में पिछले एक सप्ताह से मलेरिया फैला हुआ है. इस मामले पर डीसी ने कहा कि स्वास्थ विभाग की टीम युद्ध स्तर पर काम कर रही है. ग्रामीणों के बीच जागरूकता की कमी है. जिसकी वजह से मलेरिया कभी डायरिया जैसी बीमारी की वजह से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है.

मलेरिया से 7 बच्चों की मौत मलेरिया से 7 बच्चों की मौत
सत्यजीत कुमार
  • पाकुड़,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

झारखंड के पाकुड़ जिला में मलेरिया से 7 बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लिट्टीपाड़ा के कुटलों गांव में पिछले एक सप्ताह से मलेरिया फैला हुआ है. जानकारी मिलते ही डीसी मृत्युन्जय वर्णवाल स्वास्थ विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. स्वास्थय विभाग की टीम ने शिवर लागकर मरीजों का इलाज शुरू किया. 300 से ज्यादा लोगों की जांच कराई गई. जिसमें 50 से अधिक मलेरिया के कई केस पाए गए. 

Advertisement

स्वास्थ विभाग के पदाधिकारियों ने सर्वे करवाया तो पता चला कि 23 गांव तक मलेरिया फैला हुआ है. इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम सभी गांव में जांच करने में जुट गई. बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है. लिट्टीपाड़ा प्रखंड आदिवासी पहाड़िया बहुल्य प्रखंड़ है. यहां जागरूकता की कमी के चलते लोग अंध विश्वास में घिरे रहते हैं और झाड़ फूंक करवाकर अपना इलाज करवाते हैं. 

गांव में मलेरिया से 7 बच्चों की मौत, कई बीमार

इस मामले पर डीसी ने कहा कि स्वास्थ विभाग की टीम युद्ध स्तर पर काम कर रही है. ग्रामीणों के बीच जागरूकता की कमी है. जिसकी वजह से मलेरिया कभी डायरिया जैसी बीमारी की वजह से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. इलाज के साथ-साथ उन्हें समझाया भी जा रहा है.

Advertisement

डॉक्टरों की एक टीम कैंप लगाकर कर रही है इलाज

इसके अलावा डीसी द्वारा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में मरीजों से मुलाकात की. ड्यूपी पर तैनात डॉक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. लोगों से कहा गया है कि गांव में किसी को बुखार आए तो तुरंत ही इसकी सूचना देने को कहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement