Advertisement

Reel बनाने के चक्कर में युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से पानी में लगाई छलांग, हुई मौत

साहिबगंज जिले में Reel बनाने के चक्कर में एक युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और गहरे पानी डूबने से उसकी मौत हो गई. गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव को निकाला. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत
प्रवीण कुमार/सत्यजीत कुमार
  • साहिबगंज,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

झारखंड के साहिबगंज जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां Reel बनाने के चक्कर में युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और गहरे पानी डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ बचाव दल मौके पर पहुंचा और शव को बहार निकाला. पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं शव बरामद होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.  

Advertisement

जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के करम पहाड़ के नजदीक एक पत्थर खदान है. यहां पर पानी का तलाब सा बना हुआ है. तौसीफ नाम का युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ यहां नहाने आया था. इस दौरान उसने लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गहरे पानी में छलांग लगा दी और वो डूब गया. सोमवार की शाम लगभग साढ़े 5 बजे इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी अनिश पांडे को दी गई.

Reel बनाने के चक्कर में युवक की मौत 

स्थानीय गोताखोरों से छानबीन करवाई और कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस को छानबीन में पता चला है कि युवक अपने दोस्तों के साथ रील बना रहा था. जिसके चलते उसने 100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और उसकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

तलाब में डूबने से हुआ यह हादसा 

इस घटना पर पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि सोमवार  देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दोस्तों के साथ तौसीफ नाम का 18 वर्षीय युवक बंद पड़े पत्थर खदान में नहाने गया था. इसी क्रम में कुछ दोस्त उसके वीडियो भी बना रहे थे. 100 फीट गहरे पानी में कूदने के बाद युवक अपने आप को संभाल नहीं पाया और उसकी गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement