Advertisement

Jharkhand: नशे में 300 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ा युवक, घंटों चला ड्रामा

नशे की हालत में एक युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया. करीब 300 फीट की ऊंचाई से वह नीचे कूदने का नाटक कर रहा था. जबकि उस टावर से बिजली की सप्लाई चालू थी. फिर भी उसमें कोई डर नहीं दिखाई दे रहा था. आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह से बहला-फुसलाकर युवक को टावर से नीचे उतरवाया. युवक को टावर से उतारने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

बिजली के टावर पर चढ़ा युवक बिजली के टावर पर चढ़ा युवक
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

झारखंड के गिरिडीह में मंगलवार को एक युवक नशे की हालत में बिजली के टावर पर चढ़ गया. करीब 300 फीट की ऊंचाई पर चढ़कर वह नीचे कूद जाने की धमकी देता रहा. इतनी ऊंचाई पर चढ़कर जिस तरह से युवक नीचे कूदने की कोशिश कर रहा था, वह काफी खतरनाक था. क्योंकि अगर थोड़ी सी चूक होती तो युवक नीचे गिर सकता था और ऐसे में उसका बच पाना मुश्किल था.

Advertisement

टावर से बिजली सप्लाई हो रही थी. इसलिए जरा सी चूक से उसे हाई वोल्टेज करंट भी लग सकता था. पर ऐसा कुछ नहीं हुआ और उसे बाद में सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. यह घटना गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव की है. युवक की पहचान बगोदर के घाघरा भुइयां टोला निवासी रति भुइयां के रूप में की गई.

नशे की हालत में करता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा 
मंगलवार की सुबह-सुबह युवक नशे की हालत में टावर पर चढ़कर बैठ गया और कई घंटों तक ड्रामा करता रहा. पहले तो युवक नशे में टावर के नीचे ही नौटंकी कर रहा था, लेकिन जैसे-जैसे उस पर नशा प्रभावी होता गया, उसकी ड्रामेबाजी बढ़ती गई. युवक की ड्रामेबाजी इस कदर बढ़ गयी कि वह 300 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ कर फिल्मी अंदाज में अलग - अलग डायलॉग बोलने लगे. जैसे ही युवक पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसकी नाटकबाजी देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 

Advertisement

टावर से चालू थी बिजली सप्लाई
युवक की इस हरकत को देख पूरे इलाके इसकी खूब चर्चा हो रही है. जिस वक्त युवक बिजली के टावर पर चढ़ा हुआ था. उस वक्त बिजली भी चालू थी. इसलिए ग्रामीणों को यह चिंता सता रही थी कि चालू बिजली लाइन में युवक की इस हरकत से युवक को कोई नुकसान नहीं पहुंचे.

कुछ देर बाद ग्रामीणों ने किसी तरह युवक को करीब डेढ़ घंटे तक बहलाया-फुसलाया. तब जाकर युवक टावर से नीचे उतरा. युवक को समझाने के लिए उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो आदि वहां पहुंचे. लोगों ने काफी समझाने का प्रयास किया. वैसे ग्रामीणों ने युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना बगोदर थाना पुलिस को भी दे दी थी.
 

इनपुट - सूरज सिन्हा, गिरिडीह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement