Advertisement

AC चोरी के आरोप में युवक को मिली तालिबानी सजा, खंभे से बांधकर पीटा

रामगढ़ जिले में चोरी के आरोप में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे खंभे से बांधकर जामकर पीटा गया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उसी के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवक पर एसी चोरी करने का आरोप है.

युवक खंभे से बांधकर पीटा गया युवक खंभे से बांधकर पीटा गया
राजेश वर्मा
  • रामगढ़,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

झारखंड के रामगढ़ जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक युवक को खंभे से बांधकर पीटा गया. बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप में युवक को तालिबानी सजा दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. यह घटना मंगलवार जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के सांडी में हुई. आरोप है कि युवक मैरिज हॉल में लगे एसी को चुराने का प्रयास कर रहा था. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे खंभे से बांध दिया. 

Advertisement

मैरिज हॉल के मालिक ने बताया कि उसे एक महिला ने बताया था कि कोई एसी खोलने की कोशिश कर रहा है. फिर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया और खंभे से बांदकर पीट दिया. युवक की पहचान साहिल के तौर पर हुई है और वो कुजू भरेच नगर गांव का रहने वाला है.

खंभे से बांधकर युवक को पीटा गया

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक गिड़गिड़ाता रहा पर उसकी किसी ने एक न सुनी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़वाया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि खंभे से बांधकर एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. लेकिन वह बालिग है या नाबालिक इसकी जांच की जा रही है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement