झारखंड में कोरोना संक्रमण का दर और दायरा बढ़ता जा रहा है. कोरोना के मामलों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को 278 मामले सामने आए हैं. जो बीते चार महीने में सबसे ज्यादा है. इस बीच सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किया है. फेस्टिवल पर धारा 144 लागू किया जाएगा. होली पर लॉउडस्पीकर बजाने पर भी पाबंदी होगी. देखें आज तक संवाददाता सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट.