झारखंड़ में भी रामनवमी की तैयारियां जोरों पर है और महावीरी पताका से पूरा बाजार पटा हुआ है. हालांकि महावीरी पताका बनानेवाले मोहम्मद हसन , एहतेशाम और आसिफ की दुकान की चर्चा सबसे ज़्यादा है. उनके दुकान की पताका सबसे बड़े और आकर्षक होते है और उनकी मांग काफी रहती है. इस इलाके में वे धर्मिक सद्भावना का प्रतीक हैं. उनका कहना है कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए. इस वीडियो में देखें आजतक संवाददाता की ये ख़ास रिपोर्ट