झारखंड के गिरिडीह में होली के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प ने तनाव पैदा कर दिया. घटना में पत्थरबाजी और कुछ दुकानों में आगजनी की गई. स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. एसपी ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.