झारखंड में विधानसभा चुनावों में जीत के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. हेमंत सोरेन 26 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस महत्त्वपूर्ण समारोह में विपक्षी दलों के कई बड़े नेता शामिल होंगे, जिनमें ममता बनर्जी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव और दीपांकार भट्टाचार्य प्रमुख हैं.