इंटरनेट और स्मार्ट डिवाइसेस के आ जाने से हमारे कई काम आसान हुए हैं लेकिन शायद बहुत कम लोगों को ये पता हो कि इनके आने से साइबर अपराध की घटनाओं में उछाल आया है. साइबर क्राइम अब सिर्फ किसी की नीजी जानकारी को प्राप्त करना और उसके गलत इस्तेमाल तक ही सीमित नहीं रहा. इस अपराध का दायरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. जानकारी चोरी करना, जानकारी मिटाना, फेर बदल करना, पैसे चुराना और सेक्सटॉर्शन भी इसमें शामिल है. साइबर एक्सपर्ट अरुण प्रकाश ने कुछ तरीके बताए जिनसे आप साइबर क्राइम का शिकार होने से बच सकते हैं. देखिए सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.