झारखंड विधानसभा में विपक्ष ने सरकार पर आवाज दबाने का आरोप लगाया और कहा कि झारखंड प्रदेश ऐसा प्रदेश होता जा रहा है, जहां विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है, मार्शल लॉ लागू किया जाता है और आवाज उठाने पर उनको निलंबित किया जाता है. इसलिए विरोध के तौर पर बीजेपी सांसदों ने विधानसभा के बाहर पैरेलल विधानसभा चलाई. इसी बीच बीजेपी सांसद ने कहा कि इस्लामिक कॉरिडोर बनाने के लिए बांग्लादेश से घुसपैठ बढ़ी है. देखें आजतक संवाददाता सत्यजीत की ये रिपोर्ट.