याद करिए झारखंड का कैश कांड, जहां झोले भर भर के 37 करोड़ के नोट ईडी को मिले थे. नोट जो झारखंड की कांग्रेस-जेएमएस सरकार में कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से मिले थे. ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को भी गिरफ्तार कर लिया है.