'यूनिवर्सल पेंशन योजना' को लागू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य बन चुका है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में देश की पहली 'यूनिवर्सल पेंशन योजना' पर मुहर लगा दी है. सरकार का कहना है कि स्कीम और बेनिफिशियरी से जुड़े सारे काम अब एक ही विंडो के अंदर किया जाएगा. अब राज्य के हर जरूरतमंद लोग इस पेंशन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. इस योजना को घर घर तक पहुंचाने के लिए सरकार राज्य के हर जिले में इस योजना का प्रचार प्रसार कर रही है. ताकि राज्य का कोई भी व्यक्ति इस योजना की जानकारी से वंचित ना रह जाए. सरकार की इस पेंशन योजना से आम जनता को कितनी सहूलियत हुई है, ये जानने की कोशिश की संवाददाता सत्यजीत कुमार ने.