हमारी परंपराओं में शास्त्रों में ये मान्यता है कि बजरंगबली हनुमान धरती पर वानर रूप में आए थे. कहावत तो यहां तक है कि जहां राम कथा होती है, बजरंग बली किसी न किसी रूप में वहां मौजूद रहते हैं. ऐसे ही एक जगह चल रही थी राम कथा और वहां एक लंगूर आ गया. तीन घंटे तक वो राम कथा सुनता रहा. अब सोशल मीडिया पर ये बात वायरल हो गई कि वो रामभक्त लंगूर, हनुमान जी का प्रतीक था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग मंदिर में रामायण का पथ करते दिख रहे हैं और उनके साथ में है एक लंगूर. देखें क्या है इस वायरल दावे का सच.