पलामू के पांकी में महाशिवरात्रि के तोरण द्वार को बनाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. जिसके बाद उपद्रवियों ने आसपास के इलाके में पत्थरबाजी करते हुए आगजनी कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान पेट्रोल बम भी इलाके में दागे गए. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिसबल पहुंचा और स्थिति को काबू में किया. देखें वीडियो.
Jharkhand's Palamu witnessed a clash that erupted between two communities on Wednesday morning over Mahashivratri preparations. People pelted stones and petrol bomb on each other. Watch this video.