बीते कई दिनों से झारखंड की सोरेन सरकार को लेकर जारी आशंकाओं के बादल अब छंट सकते हैं. आज हेमंत सोरेन ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया. जिसमें विधायकों ने अपना-अपना विश्वास मत रखा. बता दें कि हेमंत सोरेन के पक्ष में कुल 48 वोट पड़े. सिर्फ 48 विधायकों ने सोरेन के पक्ष में वोट डाला, तो वहीं बीजेपी ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
Hemant Soren has called a special session of the Jharkhand assembly on Monday morning. In which MLAs have put their vote of confidence. Hemant Soren has got 48 votes of trust, while BJP MLAs have walkout from the session.