हेमंत सोरेन की सरकार ने अब झारखंड टू रायपुर रिसॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू कर दी है. अपनी सरकार बचाने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का सहारा लिया है. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के कुल 32 विधायक रायपुर के एक शानदार रिसॉर्ट में पहुंच गए हैं. इन विधायकों से मिलने कल रात खुद भूपेश बघेल रिसॉर्ट पहुंचे. झारखंड के विधायकों की रायपुर में आवभगत हो रही है जिस पर बीजेपी भड़की हुई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ के पैसे से झारखंड के विधायकों को शराबी पिलाई जा रही है और मुर्गा खिलाया जा रहा है.
Hemant Soren's government has now started Jharkhand to Raipur resort politics. To save his government, CM Hemant Soren has taken the support of Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel. A total of 32 MLAs of JMM, Congress and RJD have reached a luxurious resort in Raipur. Bhupesh Baghel himself reached the resort last night to meet these MLAs. Former Chhattisgarh CM Raman Singh has also put many allegations. Watch this video.