Mahendra Singh Dhoni Farm: धोनी का यह फार्म हाउस 43 एकड़ में फैला है, जिसके चारों ओर शानदार हरियाली है. धोनी का यह फार्म हाउस रांची के सैंबो में है, जिसको लोग इजा फार्म हाउस के नाम से भी जानते हैं. eeza का मतलब उत्तराखंड में मां होता है. यहां पर फलों और सब्जियों की खेती होती है. साथ ही यहां पर डेयरी भी बनी हुई है. धोनी के एग्रीकल्चर कंसलटेंट रोशन कुमार ने बताया कि खेती में माही की बड़ी दिलचस्पी है. वह समय-समय पर यहां आते रहते हैं और खुद काम करने लग जाते हैं.