झारखंड में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. धनबाद डिवीजन के कोडरमा और मानपुर के बीच गुरपा स्टेशन पर कोयले से लदी मालगाड़ी की 53 बोगी पटरी से उतर गई. हादसा सुबह छह बजकर 24 मिनट पर हुआ. हादसे की वजह से उस मार्ग पर ट्रेन का संचालन बाधित हो गया है.
53 wagons of a coal-laden goods train derailed at Gurpa station between Koderma and Manpur railway section of Dhanbad division at 6.24 am today, resulting in disruption of rail traffic on Up and Down lines.