रांची में कांची नदी के ऊपर बना पुल टूट गया. इस पुल के टूटने से तमाड़ और सोनाहातू प्रखंड के बीच का सीधा संपर्क टूट गया. जिससे दोनों प्रखंडों के हजारों लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि इस पुल का निर्माण साल 2011-12 में किया गया था. जिसमें करोड़ों की लागत आई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि अत्यधिक बालू के अवैध उत्खनन के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ. बालू माफिया धड़ल्ले से अवैध उत्खनन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. इधर, अब सोनाहातू से तमाड़ या तमाड़ से सोनाहातू जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देखें आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.