रांची में 10 तारीख को हुए दंगे मामले में पुलिस ने आज आरोपियों की तस्वीरों वाला पोस्टर जारी किया है. बता दें कि 10 जून को पूरे देश समेत रांची में भी जमकर हिंसा और पत्थरबाजी हुई. इस पर कार्रवाई शुरू हो गई है. कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसी कड़ी में आज आरोपियों की तस्वीरों वाला पोस्टर भी जारी किया है. वहीं, प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया कि ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो नज़ीर बनेगी.
The Jharkhand Police have released a poster with photographs of persons who were caught on camera pelting stones and participating in the violence that erupted in Ranchi on June 10.