कोरोना के संकट पर काबू पाने के लिए राज्य सरकारें लगातार कोशिश कर रही हैं. लेकिन रांची के एक बाजार ने कोरोना को मात देने के लिए अपनी ओर से शानदार पहल की है, जो देशभर के लोगों के लिए सबक हो सकती है. रांची में तेजी से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. हालात यहां बेकाबू हो रहे हैं, सूबे की सोरेन सरकार ने तो यहां लॉकडाउन नहीं किया है, मगर यहां लोहरदग्गा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने तय किया कि किसी भी सूरत में कोरोना महामारी की चेन तोड़ना जरूरी है, इसलिए तय किया गया कि वो सेल्फ लॉकडाउन लगाएंगे. वाकई ये फैसला न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि कोरोना की लड़ाई में कारगर भी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Major markets in Ranchi go under self-imposed lockdown due to surge in Covid-19 cases. Concerned over unprecedented surge in Covid-19 cases and reports of chaos in hospitals, Federation of Jharkhand Chamber of Commerce and Industries (FJCCI) on Monday announced self-imposed lockdown in markets across the state from April 21 to 25.