क्रिकेटिंग आइकॉन महेंद्र सिंह धोनी बेशक रिटायर हो चुके है लेकिन उनके फैंस अभी भी उनहे दिलो जान से चाहते हैं. उनकी दीवानगी कम नही हुई है. वे उनसे मिलना चाहते है उनसे बाते करना चाहते हैं. सामने से देखना और महसूस करना चाहते हैं, ऐसा ही धोनी का जबरा फैन है छत्तीसगढ़ का आदेश सोनी. आदेश धोनी से मिलने और उनसे 5 मिनट बातें करने की उम्मीद संजोए बीते 157 दिन से राँची में है. पेशे से वो लाइफ कोच है. लोगो को काउंसलिंग करना और उनके इशू को निपटाने के लिए वे सलाह देते हैं. वे न तो धोनी के साथ सेल्फी और न ही फ़ोटो चाहते हैं. बल्कि 5 मिनट के लिए मिलना और बात करना चाहते हैं. आदेश धोनी के धैर्य , लीडरशिप स्किल और फर्म determination के कायल हैं.