झारखंड के गिरिडीह जिले में होली जुलूस के दौरान हुई झड़प ने तनाव को बढ़ा दिया है. शुक्रवार को हुए इस हिंसक संघर्ष में कई लोग घायल हुए और तीन दुकानों के साथ कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना की वजह घोरथंबा इलाके में होली के जुलूस के विरोध के रूप में सामने आई. देखें.