Advertisement

मध्य प्रदेश

MP: कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ाने को बेटी के साथ गाना गाने लगे थाना प्रभारी, वायरल

aajtak.in
  • रीवा ,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • 1/5

कोरोना वायरस से लड़ने लिए लोग कई तरीके अपना रहे हैं. मध्य प्रदेश के रीवा से एक वीडियो वायरल हुआ है जहां पर एक पुलिस अफसर अपनी बेटी के साथ मिलकर अनोखे तरीके से कोरोना मरीजों की हौसला अफजाई करने में लगे हैं. 

(इनपुट- विजय कुमार)

  • 2/5

मऊगंज थाना प्रभारी विद्या वारिधि तिवारी और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव हैं और दोनों उन लोगों की गाना गाकर हौसला बढ़ा रहे हैं जो कोरोना की वजह से वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. थाना प्रभारी हरमोनियम और उनकी बेटी गिटार बजा रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.  

  • 3/5

थाना प्रभारी विद्या वारिधि तिवारी की पहचान एक सख्त पुलिस अधिकारी के तौर पर होती है. लॉकडाउन के दौरान पर उन्होंने जमकर काम किया और लोगों की हर से मदद की. इस दौरान वो कोरोना पॉजिटिव हो गए. वो अपनी बेटी के साथ मिलकर कोरोना को हराने में लगे हैं, बल्कि दूसरे लोगों की भी हौसला अफजाई कर रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/5

थाना प्रभारी विद्या वारिधि तिवारी ने ड्यूटी के दौरान लोगों से लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील करते हैं और कोरोना कितनी खतरनाक बीमारी है इसके बारे में लोगों को समझाते हैं. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बार में भी उन्होंने लोगों को जागरूक किया. 

  • 5/5


फिलहाल थाना प्रभारी अपनी बेटी के साथ मिलकर- संसार है एक नदिया, सुख दुख किनारे... जैसे मनमोहक गीतों से लोगों के अंदर कोरोना से लड़ने का जज्बा भर रहे हैं. उनका कहना है कि सकारात्मक सोच के साथ इस बीमारी को आसानी से हराया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement