Advertisement

मध्य प्रदेश

सिलेंडर में विस्‍फोट से उड़े घर के परखच्‍चे, पति-पत्‍नी के साथ बच्‍चे की मौत

aajtak.in
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • 1/5

मध्‍य प्रदेश में मुरैना के जीगनी गांव में सुबह हुए विस्फोट के कारण एक तीन साल के बच्‍चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो बच्‍चे घायल हो गये जिनका उपचार किया जा रहा है. विस्फोट को लेकर असमंजस बना हुआ है. (मुरैना से ग‍िर्राज राजौर‍िया की र‍िपोर्ट)

  • 2/5

पड़ोसी सिलेंडर से विस्फोट बता रहे हैं तो वहीं पुलिस मकान गिरने की सूचना बता रही है. तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है.

  • 3/5

मुरैना से सात किलोमीटर दूर जीगनी गांव में मस्जिद के पीछे बंटी खान अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता था. बुधवार सुबह 6 बजे के बाद तेज विस्फोट के साथ बंटी का मकान ढह गया. इसमें बंटी, पत्नी रूबी तथा तीनों बच्चे अमन, अली, हुसैन घायल हो गए.

Advertisement
  • 4/5

पड़ोसियों द्वारा इनको मकान के मलबे से बाहर निकाला गया. इसमें बंटी, रूबी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. तीनों बच्चों को जिला चिकित्सालय लाया गया. उपचार के दौरान तीन साल के अमन की भी मौत हो गई. वहीं, गंभीर स्थिति पर अली को ग्वालियर भेज दिया गया जबकि हुसैन का इलाज मुरैना में ही किया जा रहा है.

  • 5/5

थाना माता बसैया पुलिस जहां मकान गिरने की बात कह रही है वहीं पड़ोसी सिलेंडर से विस्फोट बता रहे हैं. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. बंटी के माता-पिता की मौत भी बारूद के विस्फोट में हुई थी.

Advertisement
Advertisement