Advertisement

मध्य प्रदेश

टीवी पर शिल्पा शेट्टी के साथ बच्ची का डांस, सोशल मीड‍िया के वीड‍ियो से म‍िला चांस

aajtak.in
  • रायपुर ,
  • 07 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • 1/6

अपने डांस से अनेकों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई एमपी के रतलाम की बच्ची गीत कौर बग्गा ने अब छोटे पर्दे पर धूम मचाई है. सोनी टीवी के सुपर डांस शो कार्यक्रम में इस बच्ची ने अपनी परफॉर्मेंस दी. (रतलाम से व‍िजय मीणा की र‍िपोर्ट)

  • 2/6

बच्ची की परफॉर्म को देखकर कार्यक्रम में मौजूद बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी खुद को बच्ची के साथ डांस करने से नहीं रोक सकी. सोनी टीवी पर यह कार्यक्रम मंगलवार रात को प्रसारित हुआ था.

  • 3/6

इस बच्ची ने सोनी टीवी के प्रोग्राम सुपर डांसर में परफॉर्म किया. गीत के डांस को इससे पहले भी कई सेलिब्रिटीस ने शेयर किया है. ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ जैसे और भी कई सेलिब्रिटीस ने गीत का वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement
  • 4/6

इस बच्ची को सोनी टीवी के शो सुपर डांसर से कॉल आया और उन्हें 28 फरवरी को मुंबई बुलाया जहां 10 हजार से 15 हजार बच्चों का ऑडिशन लिया. इसमें सोनी टीम ने 200 बच्चे सिलेक्ट किए.

  • 5/6

उसके बाद गीत ने मुंबई की गोरेगांव फिल्म स‍िटी में बड़े कोरियोग्राफर्स से डांस सीखा और वहां उसका स‍िलेक्शन टॉप 20 में हुआ.

  • 6/6

गीत का प्रोग्राम 3 अप्रैल को सोनी टीवी पर बताया जहां उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ डांस भी किया. गीत की इस उपलब्धि से रतलाम का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement