मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर कुछ बीजेपी नेता पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. मास्क न पहनने पर विजय नगर थाना पुलिसकर्मी द्वारा अहिंसा चौक पर लगाई गई चेक पोस्ट के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं को रोका गया. मास्क न पहनने पर चालान करने की बात कही. इस कार्यकर्ता भड़क गए और पुलिसवालों के साथ बदतमीजी करने लगे.
बीच सड़क पर नेताओं ने हाइवोल्टेज ड्रामा किया. सत्ता का रसूख दिखाते हुए महिला पुलिस आरक्षक की वर्दी उतरवा देने की धमकी तक दे डाली. बीजेपी नेताओं ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से गाली गलौच तक शुरू कर दी.
पुलिस के साथ अभद्रता करने का आरोप बीजेपी मंडल के महामंत्री पुष्पराज पटेल और ऋषभ दास पर लगा है. जिनमें से एक कार्यकर्ता ने खुद को सांसद का मीडिया प्रभारी बताया. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वहीं इस मामले पर बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने साफ कर दिया है कि कोरोना वॉरियर्स के साथ ऐसे समय में अभद्रता करना बेहद गलत है. यदि दोषी लोग बीजेपी के नेता पाए जाते हैं तो उन पर एक्शन लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि कार्रवाई में उन्हें कई तरह की अड़चनें आ रही हैं.
एक तरफ पुलिस कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. वहीं कुछ लोग सत्ता की धौंस दिखाकर पुलिसकर्मियों का मनोबल तोड़ने में लगे हैं. पुलिस ने साफ कर दिया है कोरोना नियमों का सख्ती से पालान करवाया जाएगा.