Advertisement

उज्जैन के पास दर्दनाक हादसे में 10 की मौत, CM ने जताया दुख

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक 10 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायलों को उज्जैन और इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उज्जैन में हुआ सड़क हादसा उज्जैन में हुआ सड़क हादसा
रवीश पाल सिंह
  • उज्जैन,
  • 24 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

उज्जैन के पास देवास रोड पर नरवर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह को ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 18 लोग घायल हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों में 4 महिलाएं, 3 बच्चे और 3 पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है पिकअप वैन राजस्थान के भीलवाड़ा से आ रही थी. इसमें सवार सभी लोग राजस्थान से मजदूरी के लिए मध्य प्रदेश आ रहे थे.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक 10 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायलों को उज्जैन और इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना के बाद ट्वीट करके हादसे पर दुख जताया और दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement