Advertisement

लंगूर को मुंह में दबाए 25 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ रहा था तेंदुआ, पैर फिसला और फिर....

सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में एक तेंदुए की पेड़ से गिरकर मौत हो गई. वह अपना शिकार लेकर पेड़ पर चढ़ रहा था कि उसका बैंलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गया. जांच में पता चला कि पेड़ से गिरकर तेंदुए के शरीर पर काफी जगह फ्रैक्चर हो गए थे.

सांकेतिक तस्वीर (Picture courtesy: Mohan Thomas) सांकेतिक तस्वीर (Picture courtesy: Mohan Thomas)
aajtak.in
  • सिवनी,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • शिकार के साथ पेड़ से गिरा तेंदुआ
  • शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर होने से मौत

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में शिकार के साथ 25 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ने के दौरान एक तेंदुए की गिरने से मौत हो गई. PTR के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि मामले का पता तब चला जब कर्मचारियों ने तेंदुए और लंगूर का शव पेड़ के पास पड़ा देखा.

पेंच टाइगर रिजर्व कुरई रेंज के गंडटोला इलाके में है.रजनीश कुमार ने बताया कि तेंदुए की उम्र 8 से 10 साल के बीच थी. शव की जांच की गई तो पता चला कि पेड़ से गिरने के बाद उसके शरीर के काफी हिस्सों में फ्रैक्चर हो गया था. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, लंगूर के शरीर पर तेंदुए के दांतों के निशान मिले.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि पशु चिकित्सकों की एक टीम के अनुसार, तेंदुए ने शिकार को उठाया था और जब वह उसे लेकर पेड़ पर चढ़ रहा होगा तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह शिकार के साथ ही नीचे गिर गया. उन्होंने कहा कि डॉग स्क्वायड और अधिकारियों ने इलाके का निरीक्षण किया और मौके के आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली है.

कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत

कुछ दिन पहले इंदौर में कुएं में गिरने से दो वर्षीय तेंदुए की मौत हो गई थी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाया गया. डीएफओ नरेंद्र पंडवा और रेंजर रवि कुमार जैन सहित स्टाफ ने जांच की. इसमें पता चला कि चोरल गांव में सिंचाई के लिए एक कुआं बनाया गया है. उसके आस-पास काफी झाड़ियां भी हैं. तेंदुआ वहां से गुजर रहा होगा और उसे झाड़ियों के कारण कुआं नजर नहीं आया. जिस वजह से वह कुएं में गिर गया.

Advertisement

पानी में डूबने से मौत
वन विभाग के स्टाफ ने तेंदुए को कुएं से निकालकर तत्काल पोस्टमार्टम के लिए वेटरनरी डाक्टरों को बुलाया. उन्होंने शव की जांच की, जिसमें पता चला कि तेंदुए के फेफड़ों में पानी भर चुका था. उसके आधार पर डाक्टरों ने बताया कि तेंदुए की मौत डूबने से हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement