Advertisement

‘सारस’ कहकर चिढ़ाया, तो रिश्तेदार को जान से मार डाला

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक सिरफिरे शख्स को ‘सारस’ कहकर चिढ़ाया जाना इस कदर नागवार गुजरा कि उसने आगबबूला होकर अपने रिश्तेदार की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी.

मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 27 दिसंबर 2012,
  • अपडेटेड 4:26 AM IST

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक सिरफिरे शख्स को ‘सारस’ कहकर चिढ़ाया जाना इस कदर नागवार गुजरा कि उसने आगबबूला होकर अपने रिश्तेदार की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी.

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इंदौर से करीब 50 किलोमीटर दूर सांवेर क्षेत्र के अजनोद गांव में मंगलवार को यह घटना घटी. 20 वर्षीय रवि खाती ने अपने चाचा प्रेम खाती (30) को सड़क से गुजरते देखा, तो क्षेत्रीय बोली में उसे ‘सारस’ कहकर चिढ़ाया. बताया गया है कि यह सुनते ही प्रेम खाती के सिर पर जैसे खून सवार हो गया और उसने चाकू से रवि के जिस्म पर 10 से ज्यादा वार कर दिये. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

Advertisement

अचानक हुए हमले में बुरी तरह घायल रवि को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. ज्यादा खून बह जाने से उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.पुलिस हत्या के आरोपी प्रेम खाती की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement