Advertisement

आधार से हो गरबा में एंट्री, मुसलमानों को रोकने के लिए निकाला तरीका

हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी का कहना है कि पहचान के लिए इस्तेमाल होने वाले अन्य कागजातों के मुकाबले नकली आधार कार्ड बनाना आसान नहीं है. ऐसे में आधार कार्ड को देखते ही उस इंसान की पहचान जाहिर हो जाएगी. बेगवानी ने साफ कहा कि यह फैसला मुस्लिम युवकों को गरबा से बाहर रखने के लिए किया गया है.

गरबा गरबा
पाणिनि आनंद/केशवानंद धर दुबे
  • ,
  • 18 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

गरबा आयोजनों में मुस्लिम एंट्री न कर पाएं, इसके लिए भोपाल की हिंदू उत्सव समिति ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उन्हें आधार कार्ड आधारित एंट्री करवाने की इजाजत दी जाए. हिंदू उत्सव समिति का आरोप है कि गरबा में पहुंचने वाले ज्यादातर मुस्लिम युवकों का लक्ष्य भोली लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाना होता है. ऐसे में हिंदू उत्सव समिति का कहना है कि गरबा आयोजनों में सिर्फ हिंदू युवकों की एंट्री हो. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक ऐसे में हिंदू उत्सव समितियों की पूरी योजना है कि इस बार गरबा में एंट्री आधार कार्ड की जांच करके हो.

Advertisement

आधार कार्ड फेक नहीं हो सकता

हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी का कहना है कि पहचान के लिए इस्तेमाल होने वाले अन्य कागजातों के मुकाबले नकली आधार कार्ड बनाना आसान नहीं है. ऐसे में आधार कार्ड को देखते ही उस इंसान की पहचान जाहिर हो जाएगी. बेगवानी ने साफ कहा कि यह फैसला मुस्लिम युवकों को गरबा से बाहर रखने के लिए किया गया है.

हिंदूत्व को बढ़ावा

भोपाल जिला प्रशासन की एक शांति बैठक में हिंदू उत्सव समिति ने यह मांग रखी. समिति की इस मांग को देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि त्योहार और सेफ्टी के बहाने हिंदूत्व को बढ़ावा देने की कोशिश हो रही है. हिंदू उत्सव समिति में करीब 6000 सदस्य हैं. समिति होली, दिवाली, गणेश पूजा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करती है पर गरबा की नहीं. इतना ही नहीं समिति ने गणेशोत्सव और जैन धर्म के पर्यूषण पर्व के दौरान मीट और शराब की दुकानें बंद रखने की मांग भी की. अवैध तरीके से मीट खरीदने वालों के खिलाफ भी कड़ी कारवाई की जाए.

Advertisement

शोषण की आती हैं शिकायत

प्रशासन को समिति ने बताया कि उसके पास गरबा आयोजनों के दौरान और बाद में दूसरे धर्म के लोगों द्वारा लड़कियों के शोषण की शिकायत आती है. यही वजह है कि उन्होंने यह मांग रखी कि इन आयोजनों में दूसरे धर्म के लोगों खासकर मुस्लिम युवकों को दूर रखा जाए.

पहले दी गई थी धमकी

2015 में गुजरात में गैर हिन्दुओं को VHP ने चेतावनी दी थी कि गरबा से दूर रहें तो बेहतर होगा. पोस्टर लगा कर विश्व हिंदू परिषद ने धमकी दी थी कि अगर कोई मुसलमान लड़का गरबा करते पाया गया तो उसकी 'घर वापसी' करवाई जाएगी. इतनी ही नहीं संगठन ने यह भी कहा था कि अगर रात 12 बजे से पहले पुलिस ने कार्यक्रम बंद करवाया तो मस्जिद से माइक उतार लिया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद ने धमकी दी थी कि पंडाल में पहुंचे हर मुसलमान को गोमूत्र और गंगाजल से हिंदू बनाया जाएगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement