Advertisement

हाईवे पर खड़े खराब कंटेनर को ठीक कर रहे थे मैकेनिक, पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत

मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसे में तीन मैकेनिक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाईवे पर खड़े खराब कंटेनर को सतना से आए पांच मैकेनिक ठीक कर रहे थे. तभी ब्रेक फेल होने से ट्रक ने उस कंटेनर को टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में तीन मैकेनिक की मौत सड़क हादसे में तीन मैकेनिक की मौत
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा ,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • खड़े कंटेनर और पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर
  • क्रेन की मदद से कंटेनर और ट्रक को साइड किया

रीवा-प्रयागराज नेशनल हाईवे-30 में हुए ट्रक और कंटेनर के बीच हुए टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि  कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

हाईवे पर एक कंटेनर खड़ा था. उसे सतना से आए पांच मैकेनिक ठीक कर रहे थे. तभी ट्रक ने उस कंटेनर को टक्कर मार दी और  सभी मैकेनिक पहिये में फंस गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दुर्घटना के बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस क्रेन लेकर घटनास्थल पर पहुंची. जहां हाईवे में खड़े दोनों दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर और ट्रक को साइड में कराते हुए यातायात बहाल करा दिया गया है. साथ ही आरोपी ट्रक को जब्त करते हुए चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर हादसे की वजहों को तलाशा जा रहा है. 

Advertisement

हादसे के बाद दोनों घायलों में सुरेन्द्र यादव (38) निवासी अंबेडकर नगर और पंकज यादव (20) निवासी अंबेडकर नगर को सोहागी पुलिस की मदद से त्योंथर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  लेकिन दोनों के पैर गंभीर रूप से छतिग्रस्त थे.  ऐसे में परिजन अपने स्तर से रेफर कराते हुए प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज ले गए है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement