Advertisement

MP: आदिवासी लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले 4 लोगों पर लगा NSA, बीते दिनों वायरल हुआ था वीडियो

अलीराजपुर में एक उत्सव के दौरान आदिवासी लड़कियों से छेड़छाड़ करने के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों पर NSA लगाया है और उन्हें गिरफ्तार कर उज्जैन जेल भेज दिया गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हेमेंद्र शर्मा
  • अलीराजपुर,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • आदिवासी लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों पर लगा एनएसए
  • मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में 15 लोगों ने की थी छेड़छाड़

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले का एक वीडियो बीते दिनों खूब वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक आदिवासी लड़कियों से खुलेआम छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहे थे. अब इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट (NSA) लगाया गया है.

बता दें कि 11 मार्च को अलीराजपुर में भगोरिया उत्सव के दौरान दो आदिवासी लड़कियों के साथ करीब 15 लोगों ने छेड़खानी की थी. इनमें से चार के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.  

Advertisement

भगोरिया उत्सव के दौरान दो आदिवासी लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हुए इन आरोपियों ने मोबाइल फोन पर वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया था..

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने और लोगों की नाराजागी जताए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई. सभी 15 आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें धार और अलीराजपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है.

पीड़िता के शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आने पर पुलिस ने स्वत: इस मामले का संज्ञान लिया. पुलिस ने पीड़ितों से शिकायत दर्ज कराने की अपील की है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

पुलिस ने दावा किया, "हम उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि त्वरित अभियोजन के लिए उनकी आवश्यकता होगी लेकिन हम अभी तक उन्हें ढूंढ नहीं पाए हैं." जिन चारों आरोपियों पर एनएसए लगाया गया है, उनकी पहचान 25 वर्षीय नरेंद्र डावर, 18 वर्षीय विशाल कियादिया, 30 वर्षीय दिलीप वास्केल और 30 वर्षीय मुन्ना भील के रूप में हुई है.

Advertisement

अलीराजपुर जिले के एसपी मनोज सिंह ने कहा, 'महिला सुरक्षा पर चिंता पैदा करने वाली ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यही संदेश देने के लिए "चार मुख्य आरोपियों  के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है. चारों को उज्जैन जेल भेज दिया गया है."

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement