Advertisement

MP: अचानक बाघ को देख पेड़ पर चढ़े तीन वनकर्मी, एक हुआ बेहोश

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में वनकर्मी घूम रहे थे. इस दौरान अचानक दो बाघ आ गए. बाघों को देखकर तीन वनकर्मी पेड़ पर चढ़ गए, जबकि एक वनकर्मी बेहोश हो गया.

एक वनकर्मी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया एक वनकर्मी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के टाइगर रिजर्व में अचानक टाइगर आ जाने से वन कर्मियों को पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचानी पड़ी. दरअसल, पचमढ़ी स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में चल रही वन्यजीवों की गिनती के दौरान दो बाघों के बीच चार वनकर्मी फंस गए. इनमें से 3 वन कर्मी बाघ को देखते ही पेड़ पर चढ़ गए, लेकिन चौथा वन कर्मी बेहोश हो गया.

Advertisement

घटना नीमघान बीट के बीच की है, जहां वन कर्मी बाघों के पगमार्क देख रहे थे. वन्यजीवों की गणना के दौरान वनरक्षकों के दोनों और से टाइगर आ गए. यह देख वनरक्षक घबरा गए. बाघों को नजदीक आते देख तीन वनकर्मी पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन चौथा वनकर्मी बाघ को पास देख घबरा गया और पेड़ पर नहीं चढ़ पाया और बेहोश हो गया. अच्छी बात ये रही कि बाघ की नजर बेहोश पड़े वन कर्मी पर नहीं पड़ी. वहीं इस दौरान पेड़ पर बैठे एक वन कर्मी ने अपने मोबाइल फोन से इस टाइगर का वीडियो बना लिया.

बता दें, करीब आधे घंटे तक तीनों वनकर्मी पेड़ पर चढ़े रहे. बाद में टाइगर के चले जाने के बाद चारों वनकर्मियों ने अपनी जान बचाई और भाग गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement