Advertisement

मध्य प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मॉनसून, भारी बारिश का अलर्ट जारी

भोपाल समेत ज्यादातर जगहों पर जोरदार बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के लिए कई जिलों ने भारी बारिश का अनुमान जताया है.

MP में फिर सक्रिय हुआ मॉनसून (Photo- IANS) MP में फिर सक्रिय हुआ मॉनसून (Photo- IANS)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

कई दिनों की बेरुखी के बाद मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. राजधानी भोपाल समेत ज्यादातर जगहों पर जोरदार बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के लिए कई जिलों ने भारी बारिश का अनुमान जताया है.

भोपाल मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक जी. डी. मिश्रा के मुताबिक, मध्य प्रदेश और भोपाल के मौसम को प्रभावित करने वाले कई कारक हैं.

Advertisement

1. उत्तरी ओडिशा और उससे लगे झारखंड में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके साथ हवा के ऊपरी भाग में से 7. 6 किलोमीटर की ऊंचाई तक चक्रवाती हवा का घेरा भी बना हुआ है.

2. मानसून द्रोणिका समुद्र की सतह पर बीकानेर जयपुर ग्वालियर वाराणसी से कम दबाव के क्षेत्र उत्तरी ओडिशा से दक्षिण पूर्व दिशा की ओर बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है जो 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक बना है.

3. उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे लगे उत्तरी राजस्थान के ऊपर 5 .8 किलोमीटर की ऊंचाई तक हवा के ऊपरी भाग में चक्रवाती हवा का घेरा बना है जो दक्षिण की ओर झुका हुआ है.

4. उत्तरी राजस्थान से उत्तरी ओडिशा तक हवा के कम दबाव के क्षेत्र पर तक हवा की ऊपरी भाग में एक द्रोणिका बनी है जो पूर्वी राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही है जो 3.1 व 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका है.

Advertisement

5. एक दूसरा कम दबाव का क्षेत्र 31 जुलाई को उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है.

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने इसके साथ ही मध्य प्रदेश के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के श्योपुरकलां, भिंड, दतिया, मुरैना, शिवपुरी, गुना, मंदसौर, इंदौर, रतलाम, नीमच, देवास, धार, खण्डवा, बड़वानी, बुरहानपुर, खरगोन, छिंदवाड़ा, बालाघाट, राजगढ़, होशंगाबाद, हरदा और सिवनी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement