Advertisement

मध्य प्रदेशः विधानसभा स्पीकर के लिए चुनाव कल, BJP से गिरीश गौतम ने किया नामांकन

करीब 11 महीने बाद अब एमपी विधानसभा को स्पीकर मिलेगा. स्पीकर का निर्वाचन सोमवार यानी 22 फरवरी से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान पहले ही दिन होना है.

विधानसभा स्पीकर के लिए नामांकन करते बीजेपी के गिरीश गौतम विधानसभा स्पीकर के लिए नामांकन करते बीजेपी के गिरीश गौतम
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • 17 साल बाद विंध्य के खाते में स्पीकर का पद
  • 18वें स्पीकर होंगे गिरीश गौतम, निर्वाचन तय

मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही प्रोटेम स्पीकर के सहारे चल रही थी. करीब 11 महीने बाद अब एमपी विधानसभा को स्पीकर मिलेगा. स्पीकर का निर्वाचन सोमवार यानी 22 फरवरी से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान पहले ही दिन होना है. स्पीकर पद के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रीवा के देवतलाव विधानसभा क्षेत्र से विधायक गिरीश गौतम को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

गिरीश गौतम ने विधासभा स्पीकर के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया है. उनके नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी मौजूद रहे. विधानसभा में संख्याबल को देखते हुए गिरीश गौतम का स्पीकर के पद पर निर्वाचन तय माना जा रहा है. गिरीश गौतम मध्य प्रदेश विधानसभा के 18वें स्पीकर होंगे.

गिरीश गौतम रीवा जिले की एक विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं जो विंध्य क्षेत्र में आता है. गौतम के विधानसभा स्पीकर पद पर निर्वाचन के साथ ही यह पद 17 साल बाद विंध्य के खाते में जाएगा. गौतम से पहले विंध्य क्षेत्र से ही आने वाले श्रीनिवास तिवारी विधानसभा के स्पीकर पद पर रह चुके हैं. बीजेपी पर विंध्य और महाकौशल क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगातार लगता रहा है, ऐसे में पार्टी पर स्पीकर पोस्ट के चुनाव को लेकर दबाव भी था.

Advertisement

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा स्पीकर का पद पिछले 11 महीने से खाली था. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा अध्यक्षता कर रहे थे. रामेश्वर शर्मा ने जुलाई 2020 में प्रोटेम स्पीकर का पद ग्रहण किया था. रामेश्वर शर्मा से पहले जगदीश देवड़ा प्रोटेम स्पीकर की भूमिका में थे. जगदीश देवड़ा को शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होने पर मंत्री बना दिया गया था.

सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में जगदीश देवड़ा को वित्त मंत्री बनाए जाने के बाद रामेश्वर शर्मा को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था. दरअसल, मार्च 2020 में जब कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था तो उसके बाद एनपी प्रजापति ने भी विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. प्रजापति के इस्तीफे के कारण स्पीकर का पद रिक्त हो गया था. तब बीजेपी के विधायक जगदीश देवड़ा को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement